precipitate labour causes and definitions

तीव्र प्रसव PRECIPITATE LABOUR

Definition : वह प्रसव Precipitate labour कहलाता है जिसमें प्रसव के प्रथम चार और द्वितीय चरण में लगा कुल समय 2 घण्टों से कम होता है।

सहभागी कारक (Contributory factor) :

(a) Multiparity : वह स्त्री जो कई बच्चों को जन्म दे चुकी हो।

(b) बड़ी श्रोणि (Large pelvis)।

(c) पहले कभी हुआ तीव्र प्रसव (Previous precipitous labour)

(d) अनुकूलित स्थिति में छोटा गर्भ (Small foetus in favourable position)

एक या इनमें से अनेक कारकों के साथ गर्भाशय के शक्तिशाली संकुचनों (Strong

contractions) से नवजात जन्म नाल (Birth canal) से होकर द्रुत गति से (Rapidly) बाहर निकल आता है।

शंङ्काएँ precipitate labour (Risks):

माँ को (To Mother)

Cervix, Vagina और Perineum का कट-फट जाना।

प्रसवोत्तर रक्तस्त्राव (Post partal haemorrhage)।

गर्भाशय फटने की शंका बढ़ जाना।

संक्रमण (Infection) I

कुछ रोगियों में गर्भाशय पर आक्रमण हो सकता है।

प्रासूतिक पूतिता (Puerperal sepsis) अधिक उत्पन्न होने की सम्भावना रहती है। गर्भ को (To fetus)

गर्भ-सम्बन्धी कष्ट (Foctal distress) और/या अल्पॉक्सीयता (Hypoxia)।

प्रमस्तिष्कीय चोट (Cerebral trauma) 1

रज्जु (Cord) से रक्तस्त्राव हो सकता है।

बच्चे को गम्भीर चोटें लग सकती हैं।

परिचर्या प्रबन्ध (Nursing Management)

किसी भी Precipitous labour का इतिहास बताने वाली स्त्री को निकटस्थ चिकित्सीय निगरानी और माँ व गर्भ के सुरक्षित बाहर आने को सुगम बनाने के लिए आपातकालीन शिशु जन्म की तैयारी करने की आवश्यकता होती है।

ग्रीवा विस्फार (Cervical dilatation) और गर्भ का नीचे की ओर खिसकने (Foetal descent) की निगरानी (Monitoring) करना।

गर्भाशयिक संकुचनों की निगरानी (Uterine contractions)।

वह स्त्री जो ऑक्सीटोसिन ले रही है, उसमें जल्दी प्रसव होने का आधार बन जाता है, Oxytocin तुरन्त बन्द कर दी जाती है और गर्भाशय में रक्त आपूर्ति को बढ़ाने के लिए स्त्री को बायें करवट की ओर घुमा देते हैं।

ऑक्सीजन (02) शुरू की जा सकती है।

सिर निकलने को रोकने की बजाय नियन्त्रित करना चाहिए।

Episiotomy करनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *