Cancer is crucial for human life (कैंसर)
Cancer कैंसर ऊतक क्षयकारी (tissue wasting) दुर्दम प्रकार का अर्बुद है जो निरन्तर बढ़ता ही जाता है और अधिकतर कैंसर चिकित्सा से ठीक नहीं होते हैं। यह शरीर के किसी भी भाग पर ही सकता है।Cancer is a malignant type of tumor that grows steady, and remain unaffected by treatment.कारण (Cause)1. विषाणु (Virus)2. जीवाणु (Bacteria)3. क्षोभण निरन्तरता (Persistant irritation)4. विकिरण (Radiation)5. औषधियाँ (Drugs)6. हार्मोन्स (Hormones)7. वायु प्रदूषण (Air pollution)नैदानिक लक्षण (Clinical Features)कैंसर किसी भी अंग का हो सकता है इसके लक्षणों को caution के नाम से जाना जाता है-C Change in bladder or bowel habits. मूत्राशय व आँतों के कार्यों में परिवर्तन।A A sore that does not heal. घाव जो ठीक नहीं होता है।U Unusual bleeding or discharge. अनावश्यक रक्तस्त्राव या स्त्राव।T- Thickening or lump in breast or elsewhere. स्तनों या शरीर के किसी भी स्थान का मोटा होना या गाँठ बन जाना।
Cancer cause Indigestion or difficulty in swallowing
अपच या निगलने में परेशानी होना।Obvious change in wart or mole.मस्से या न्यच्छ में स्पष्ट परिवर्तन।Nagging cough or hoarsness.पीड़ादायक खाँसी या आवाज में भारीपन होना।इन्हें कैंसर होने की प्रबल सम्भावना का संकेत भी माना जाता है।निदान (Diagnosis)लक्षणों सेजाँचों द्वारा-Biopsy, Pap smear, FNAC, USG X-ray etc.कैंसर नियन्त्रण (Cancer Control)कैंसर की कोई प्रभावशाली चिकित्सा न होने के कारण उसके विकसित होने व फैलने को रोकना ही चिकित्सा का मुख्य लक्ष्य होता है। कैंसर न हो, इसके लिए उसके कारकों को नष्ट करना चाहिए, जैसे-धूम्रपान, गुटका, तम्बाकू आदि को किसी भी रूप में लेना बन्द करें।व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर ध्यान दें।विकिरण (Radiation) से बचें।कैंसर करने वाले रसायनों से दूर रहें।यकृत रोगों से बचें। पर्यावरण, जल आदि को स्वास्थ्य कर बनाएँ।राष्ट्रीय कैंसर नियन्त्रण कार्यक्रम (NCCP) को गजबूत बनायें।
कैंसर उन्मूलन (eradication) के लिए इसके बचाव एवं चिकित्सा का प्रचार-प्रसार करें।कैंसर की देख-भाल (Cancer Care)कैंसर सुनिश्चित होने पर उसकी तीन प्रकार से देख-भाल की जाती है-(1) Radiation therapy (2) Chemotherapy (3) Surgical Treatment.रोगी को आराम करायें।उसके आत्म-विश्वास को बढ़ाएँ।संक्रमण (infection), चोट आदि से रक्षा करें।आत्म-सम्मान और रोगी के महत्व को बनाये रखें।उसके पोषण स्तर को बनाये रखें।कैंसर को अन्तिम अवस्था या भयानक स्थिति में दर्द कम करने के लिए दर्द-नाशक दवाएँ दें।
कैंसर के नियन्त्रण हेतु
NCCP-1975-76 के अन्तर्गत कैंसर रोगियों की चिकित्सा के लिए Health Institutions को 2-5 लाख रुपये Cobalt therapy unit खरीदने के लिए दिये गये। इसे पाँचवीं व छठवीं पंचवर्षीय योजनाओं में स्थान मिला।वर्ष 1990-91 में District Cancer Control Programme शुरू किया गया। वर्ष 2000-2001 में Modified District Cancer Control Programme प्रारम्भ हुआ।